प्रयागराज।गुरूवार को जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा २४अगस्त को गाड़ी सं. ०९३२२ तथा २५.अगस्त को गाड़ी सं. ०२५३३ में क्रमशः सरसौकी एवं पारीछा स्टेशन के होम सिग्नल पर यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले तीन शातिर अपराधियों को मुखबिर खास एवं जीआरपी झांसी की सर्विलांस सेल की मदद से चिरगांव रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। ये ग्लूड ज्वाइंट पर एक सिक्का रखकर होम सिग्नल को फेल कर के ट्रेन रोक लूट पाट करते थे। घटना के बाद से ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम दोषियों को पकड़ने का काम कर रही थी। रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे ने मुखबिरों की मदद और जीआरपी के सर्विलांस सेल के सहयोग से लूटी गई संपत्ति की बरामदगी के साथ ही चिरगांव स्टेशन के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए तीन अभियुक्त बादल आदिवासी पुत्र कन्हैया आदिवासी उम्र २२ वर्ष निवासी खजांची डेरी थाना चिरगांव जिला झांसी, जयप्रकाश आदिवासी पुत्र मोहन आदिवासी उम्र २५ वर्ष निवासी खजांची डेरी थाना चिरगांव जिला झांसी, आजाद आदिवासी पुत्र कुअर सिंह उम्र २२ वर्ष निवासी खजांची डेरी थाना चिरगांव जिला झांसी हैं। इसके अतिरिक्त एक अभियुक्त भानसिंह पुत्र किशन सिंह निवासी खजांची डेरी थाना चिरगांव जिला झांसी अभी वांछित हैं।इन तीन अभियुक्तॉं को आईपीसी की धारा ३९२ ३४७, ४११ एवं रेलवे एक्ट कि धारा १५० (१) एवं १७४(सी) में सम्बद्ध किया गया है। इस कार्यवाई को संपन्न करने वाली टीम में निरीक्षक /जीआरपी झांसी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर डिटेक्टिव विंग/आरपीएफ झांसी एस.एन. पाटीदार, एसएचओ/जीआरपी/उरई राजकुमार, सर्विलांस इंचार्ज, जीआरपी झांसी राजीव कुमार, सब-इंस्पेक्टर/आरपीएफ/झांसी रवींद्र सिंह राजावत, डिटेक्टिव विंग/आरपीएफ, झांसी दीपक कुमार, आर पी एफ झांसी के धरम सिंह मीणा, आरपीएफ उरई के अवधेश कुमार, सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। महानिरीक्षक रेल सुरक्षा बल उत्तर मध्य रेलवे श्री रवींद्र वर्मा ने पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और सराहना की और बताया की, ‘हम रेलवे बोर्ड स्तर पर उपयुक्त पुरस्कार के लिए ऑपरेशन में शामिल टीम के सदस्यों के नामों की सिफारिश कर रहे हैं’।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post