प्रयागराज मंडल में मनाया गया स्वच्छ नीर दिवस

प्रयागराज।भारतीय रेल में ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत १६.सितम्बर से ०२.अक्टूबर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है| इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में २३. एवं २४ाqसतम्बर को स्वच्छ नीर दिवस (दो दिवसीय अभियान) चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत स्टेशनों पर पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, पानी की सप्लाई के साथ वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर उपलब्ध पानी की शुद्धता की जाँच, क्लोरीन की मात्रा तथा स्टेशन पर कैटरिंग स्टालों पर बिक्री हेतु उपलब्ध पानी की वैध्यता आदि को भी चेक किया जाना है।इसी क्रम में इस अभियान के पहले दिन आज २३सितम्बर को प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे प्रयागराज, कानपुर सेन्ट्रल, मिर्जापुर, फफूंद, अलीगढ़, इटावा सहित अन्य स्टेशनो पर उपलब्ध पानी की शुद्धता की जांच के साथ साथ पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, पम्प हाउसों, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर उपलब्ध पेयजल की शुद्धता की जाँच, क्लोरीन की मात्रा आदि के साथ साथ स्टेशन पर कैटरिंग स्टालों पर बिक्री हेतु उपलब्ध पैक्ड पानी के बोतलों की वैध्यता आदि की गहनता से जांच की गई|।