पहलवानों के पैतरें देख दर्शक हुए गदगद

राजापुर (चित्रकूट)। दो दिवसीय प्रांतीय विराट इनामी दंगल का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदौली में प्रांतीय विराट इनामी दंगल का शुभारंभ प्रधान जोकर भारती ने फीता काट कर किया। प्रथम कुश्ती राजू पहलवान मऊ व दिल्ली के पहलवान मोंटी के बीच हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। दांवपेच का प्रदर्शन करते हुए राजू पहलवान ने विजय हासिल की। इसी प्रकार अन्य पहलवानों ने दांवपेंच दिखाते हुए दर्शकों की तालियां बटोरी। गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने विजेता पहलवानो को पुरस्कृत किया। पहलवान जीतू महोबा, झांसी के अमर सिंह, सरधुवा के लवकुश, गोरखपुर के सोनू, हरदौली के रामविलास, गोबरिया के राजू कुश्ती में विजयी हुए। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि कुश्ती ऐसी कला है जो गांव से लेकर देश व विश्व में प्रचलित है। गांव की माटी से नामीगिरामी पहलवानों का उदय होता है। ओलंपिक खेल में भारतीय पहलवान ने नाम रोशन किया है। इस कुश्ती कला में ईष्र्या नहीं प्रतिस्पद्र्धा की भावना होना चाहिए। दंगल के आयोजक रावेन्द्र यादव ने कहा कि पूर्वजों की परंपरा का निवर्हन किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने पहलवानों के पैतरे देख इनाम की बौझार लगा दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य निर्मला भारती, पूर्व प्रधान श्रवण सिंह, मुरली महराज, चुन्नी यादव, मुन्नू यादव, सत्य नारायण पाल, गनींवा चैकी प्रभारी राधाकृष्ण तिवारी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।