एएसपी ने किया भ्रमण, दुरुस्त होगी यातायात व्यवस्था

बांदा। जाम की समस्या से जूझने वाले शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए अब पुलिस महकमा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में डटा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने चैकी प्रभारियों के साथ शहर का भ्रमण किया और जहां जाम लगता है, उन प्वाइंटों को देखा। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू संचालन, शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एएसपी द्वारा शहर का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान एएसपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उनके साथ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर योगेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त थाना एवं चैकी प्रभारी मौजूद रहे। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने दुकानदारों को हिदायत दी कि दुकानों के बाहर अतिक्रमण बिल्कुल न करें। मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखें ताकि आने-जाने वाले लोगों को जाम की परेशानी न हो। फ्लैग मार्च से पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा शहर के व्यापारी संगठनों के साथ बैठक की थी। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए अपनी कार्य योजना बतायी थी। शहर में वन-वे व्यवस्था को लागू कर प्रभावी किए जाने हेतु प्रभारी यातायात तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर योगेंद्र प्रताप सिंह को निर्देशित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात व्यवस्था को हर हाल में दुरुस्त किया जाएग, ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। बिना पार्किंग स्थल में खड़े वाहनों का चालान करने की कार्रवाई की जाएगी।