जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में तहसील विधिक सेवा समिति के साथ बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार संजय शंकर पाण्डेय न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जनपद में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाये जाने के सम्बन्ध में जनपद न्यायालय के सभागार में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति सदर, रानीगंज, लालगंज व पट्टी से सम्बन्धित सचिव/तहसीलदार के साथ बैठक की गयी। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील विधिक सेवा समितियों के सचिवों/तहसीलदारों से उनके द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रम संचालित किये जाने एवं आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित तहसील समितियों के सचिव/तहसीलदार को आगामी ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक के आयोजन के बारे में बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं जनपद न्यायाधीश के आदेश के अनुक्रम में कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुॅचाना है और देश की आजादी के सम्बन्ध में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देना है। बैठक में सचिव ने कहा कि तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्यक्रम को आयोजन के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रम संचालित किये जाने पर बल दिया गया तथा पात्र व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से विधिक सेवायें प्रदान की जाये तथा अपने-अपने क्षेत्रों में विधिक सेवा एवं विधिक जागरूकता के लिये विधिक साक्षरता शिविर नियमित रूप से आयोजित करेगें। इसी क्रम में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के सदस्य सचिव द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में आनलाइन वचुअर्ल मीटिंग की गयी जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में तहसीलदार सदर पद्मेश श्रीवास्तव, तहसीलदार रानीगंज श्रद्धा पाण्डेय, तहसीलदार पट्टी जावेद अन्सारी व तहसीलदार लालगंज उपस्थित रहे। बैठक का संयोजन विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी पैनल अधिवक्ता/मीडिएटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गयी।