प्रदेश में विकास के लिए जनता बदलाव कर बनाएगी सपा सरकार: श्याम लाल

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी को ओर से जनसंदेश यात्रा का स्वागत व पाल, बघेल व धनगर समुदाय से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए आमजन को पार्टी से जोड़ने व आगामी विधानसभा चुंनाव में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाकर रष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।गुरूवार शादीपुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में समाजवादी पार्टी की ओर से पाल, बघेल व धनगर समुदाय से जनसंदेश यात्रा के तहत संवाद कार्यक्रम जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश सचिव श्याम लाल पाल रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतापगढ़ सुषमा पाल व समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के भदोही जिलाध्यक्ष काशीनाथ पाल रहे। समाजवादी पार्टी जनसंदेश यात्रा के तहत पाल बघेल व धनगर समाज के लोगो को आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रदेश का सीएम बनाए जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव श्याम लाल पाल ने सपा की सरकार के दौरान किए गए विकास कार्याें को याद दिलाते हुए समाजवादी पेंशन योजना के तहत समाज के गरीब तबके को पेंशन दिलाये जाने, लैपटॉप योजना के तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण, गरीब बेटियों को आगे की शिक्षा जारी रखने के लिए कन्या विद्याधन के अलावा एक्सप्रेस वे, पुलिस आधुनिकरण डायल हंड्रेड की शुरुआत करने जैसी योजनाओं के ज़रिए लोगो को लाभांवित काराये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक राजनैतिक पार्टियों द्वारा उनकी जंतियो को छोटी जाति समझकर उपेक्षित किया जाता था लेकिन समाजवादी पार्टी में चरवाहा समाज को उनके अधिकार दिलाए जाने के साथ ही सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। समाजवादी शासन की योजनाओं का फीता काटकर सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है। विकास के क्षेत्र में प्रदेश पिछड़ता जा रहा है। प्रदेश में युवाओं को रोज़गार नहीं मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोगो की नौकरियां छीन ली गईं छोटे कारोबारियों के उद्योग बंद होने से बेरोज़गारी बढ़ी है। किसानों को उनकी उपज का दाम नहीं मिल रहा। मंहगाई से आमजन परेशान है। उनहोने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए समाज के लोगो से एकमत होकर समाजवादी पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहंुचाना है। उन्होंने प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाए जाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल, पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन चन्द्र प्रकाश लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख रीता प्रजापति, केतकी सिंह, ऊषा मौर्या, दयालु गुप्ता, महिला सभा जिलाध्यक्ष संगीता राज, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष चैधरी मंज़रयार, वली उल्ला, तनवीर हैदर, अतुल पाल, सेराज, रौनक पासी, अनुज लोधी, मनोज लोधी, नितिन यादव, राजू साहू, पप्पू सिंह, सुरेश पाल, रहीम राईन कादरी आदि रहे।