यूपी के 67 जिलों में नहीं मिले कोरोना के केस

लखनऊ । उत्तर प्रदेश कोरोना के खिलाफ जंग लगभग जीतने की कगार पर है। राज्य में बीते 24 घण्टे में कोरोना के मात्र 17 नए मामले प्रकाश में आये। राज्य के 67 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। वहीं फिलहाल प्रदेश में 196 एक्टिव केस हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2 लाख 9 हजार 252 सैंपल के टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में 07 करोड़ 69 लाख 25 हजार 210 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से कम और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। वहीं उत्तर प्रदेश की 52.78 फीसद आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक कुल 07 करोड़ 94 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 73 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 68 लाख से अधिक हो चुका है। 21 सितंबर को यूपी में कुल 9 लाख 71 हजार 540 का टीकाकरण हुआ था।