’’वन जी०पी० वन बी०सी०’’ योजना के अन्तर्गत बी०सी० सखियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रयागराज।उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ’’वन जी०पी० वन बी०सी०’’ योजना के अन्तर्गत बुधवार को जनपद में कुल चयनित एवं प्रशिक्षित में से ७२ बी०सी० सखियों की कार्यशाला का आयोजन विकास भवन, प्रयागराज के सरस हाल में किया गया, जिसमें सी०एस०सी० द्वारा बी०सी० सखी को डिवाइस के माध्यम प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि समस्त बी०सी० सखियॉ बैंक आफ बड़ौदा की बी०सी० के रुप में कार्य करेगीं जिससे गॉव के लोगों को अपने ही गॉव में बैंकिग से सम्बन्धित समस्त सुविधिाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। इस क्रम में जून, २०२० से डी०जी० पे बी०सी० सखी के रुप में विकास खण्ड करछना के ग्राम पंचायत अमीलो से कार्य कर रहीं श्रीमती मंजुला देवी द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। इनके द्वारा अब तक लगभग २२.०० लाख रुपये का ट्रांजक्शन किया गया, जिससे लगभग २२ हजार की आमदनी कमीशन के रुप में प्राप्त की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) अजीत सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक विजय गुप्ता एवं सी०एस०सी० से मनदीप सिंह व r पंकज आदि उपस्थि रहे।