संरक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

प्रयागराज।भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्ततम मार्ग गाजियाबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय, उत्तर मध्य रेलवे के सबसे बड़े मण्डल,प्रयागराज मण्डल का हिस्सा है। प्रयागराज मंडल में लगभग २२० से अधिक ट्रेनें १३० किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर चल रही हैं जो कि भारतीय रेलवे के किसी भी अन्य मंडल में १३० किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों की संख्या से कहीं अधिक है। प्रयागराज मंडल अपने यात्रियों को संरक्षित एवं समयबद्ध रेल यात्रा देने के लिए सदैव तत्पर रहा है। संरक्षित रेल परिचालन के दृष्टिगत प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा रेलकमिNयों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों, समपार फाटकों पर निरंतर संरक्षा जागरुकता अभियान चया जाता है।इन जागरुतका अभियानों के क्रम में प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा आज चुनार-अहरौरा-रोड के बीच श्Rध्/ण्Rध् तथा ट्रेस पासिंग के बारे में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो जैसे वरेवा,बरेठा,सरैया सिकंदरपुर ,कैलहट,पिरल्लीपुर,जमुई,भग्गल की मड़ई,तथा परसौधा एवं रेलवे लाइन के किनारे के क्षेत्र का संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान के साथ चौपाल लगाकर तथा भर्मण करके लोगों को जागरूक किया गया। श्Rध्,ण्Rध् तथा ट्रेस पासिंग को रोकने के उपाय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।इस जागरुकता अभियान में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस दौरान लगभग ३०० से ३५० लोगो को जागरूक किया गया। सभी ने जागरूकता अभियान की महत्ता को समझा एवं पशुओँ को बिना किसी ब्यक्ति के न चराने एवं ट्रेस-पासिंग न करने पर बल दिया।इस अभियान को संरक्षा-सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद/ प्रयागराज, यातायात निरीक्षक चुनार मेज़र सिन्हा,एस.एस.ई/पी-वे/चुनार लाल बहादुर गुप्ता तथा रेलवे सुरक्षा बल चुनार के निरीक्षक अनेक सिंह एवं नागेश्वर द्वारा संपन्न कराया गया।इस अभियान के तहत रेलवे द्वारा जारी हैंड बिल तथा पंफ्लेट भी वितरित किया गया।