युवक की लाठियों से पीटकर हत्या

बांदा। ईंटा लदी ट्रैक्टर-ट्राली बालू के ढेर में चढ़ जाने का विरोध करने पर खानदानियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि खानदान के ही सात लोगों ने युवक को लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बचाने आए छोटे भाई और भतीजी को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।कालिंजर थाने के तरहटी कालिंजर निवासी लालू सोनकर (42) पुत्र नत्थू सोनकर मंगलवार की शाम घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच रामकिशोर का साला संतोष ट्रैक्टर-ट्राली में ईंटा भरकर जा रहा था। संतोष ने ट्रैक्टर का पहिया बालू भरी बोरी में चढ़ा दिया। इसका लालू ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। शोरशराबा सुनकर संतोष के परिवार के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए। सभी लोग लालू को लाठियों से पीटने लगे। बड़े भाई को पिटता देख छोटा भाई रामस्वरूप (21) और भतीजी लक्ष्मी पुत्री पुन्नी बचाने आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया, वहां चिकित्सकों ने देखने के बाद लालू को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। सूचना पाकर मच्र्युरी हाउस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रामकिशोर पुत्र रामनाथ, मोहित पुत्र रमेश, श्रीनाथ, रमेश पुत्र रामनाथ, रामनाथ पुत्र बारेलाल, रामविशाल पुत्र रामसहांय, संतोष पुत्र रध्धू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रपट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष कालिंजर भास्कर मिश्र का कहना है कि सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।