चोरी की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

बांदा। जुलाई माह में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को दबोचा है। उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। डाक्टरी परीक्षण के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। सीओ बबेरू के पर्वेक्षण में तत्कालीन चैकी इंचार्ज द्वारा दर्ज मुकदमें की विवेचना की जा रही थी।अतर्रा रोड नेता नगर कस्बा बबेरू में लेखपाल बृजेश कुमार पुत्र सूरजपाल के घर में रात में हुई चोरी से संबंधित अभियुक्त बांदा रोड पेट्रोल पंप के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त हनुमानी लोध पुत्र राजू लोध निवासी ग्राम तिंदवारी रोड सेंटमैरी स्कूल के पास कालूकुआं थाना कोतवाली नगर को धर दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया मोबाइल बरामद हुआ। चोरी की सूचना विगत 4 जुलाई को लेखपाल द्वारा थाने में दी गई थी। पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। सीओ सियाराम ने बताया कि विगत जुलाई माह में लेखपाल बृजेश कुमार के घर में चोरी की वारदात हुई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद तत्कालीन कस्बा इंचार्ज सुजीत कुमार जायसवाल के द्वारा विवेचना संपादित की जा रही थी। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया है। उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। वहीं अन्य सामान की भी सुरागरसी की जा रही रही है।