डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं पुजारा : पार्थिव

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रहे पार्थिव पटेल को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के​ खिलाफ 18 जून से होने वाही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप ( डब्ल्यूटीसी ) के खिताबी मुकाबले में टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं। पार्थिव के अनुसार तीसरे नंबर पर उतरने वाले पुजारा की इस मैच में अहम भूमिका रहेगी। पार्थिव ने यह भी कहा कि बल्लेबाजी में पुजारा जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी प्रभावित करेंगे। पार्थिव ने एक कार्यक्रम में कहा, ”भारतीय टीम को यदि इस मैच को जीतना है तो उसे पुजारा को नंबर तीन पर बनाए रखना होगा। यदि वह इस मैच में तीन-चार घंटे तक क्रीज पर टिके रहता है तो भारत बहुत अच्छी स्थिति में होगा। मैं इस टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में पुजारा की उम्मीद कर रहा हूं।”इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि अच्छे बल्लेबाजी क्रम के साथ ही दमदार गेंदबाजी आक्रमण के से विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल जीत सकेगी। उन्होंने कहा, ” अन्य बातों को अलग रखकर मैं इस टेस्ट मैच में जीत के लिये भारत का समर्थन करूंगा। मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में शमी की भूमिका अहम होगी। शमी ने सभी हालातों में अच्छा प्रदर्शन किया है।” वहीं दूसरी ओर भारत के दो अन्य पूर्व क्रिकेटरों इरफान पठान और अजित अगरकर के अलावा न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस ने भी कीवी टीम को जीत का दावेदार बताया।