टी20 विश्व कप में अहम गेंदबाज साबित होगा वरुण : इरफान पठान

मुम्बई। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जमकर प्रशंसा की है। पठान ने कहा है कि वरुण अगले माह होने वाले टी20 विश्व कप क्रिकेट में अहम खिलाड़ी साबित होंगे। वरुण ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में केवल 4 ओवरों में ही 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इस दौरान वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल और काइल जैमीसन को आउट किया था। पठान ने कहा, ‘वह बहुत बड़ा एक्स-फैक्टर हो सकता है। आपने उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं देखा है, आपने उसे आईपीएल में जरूर खेलते देखा है पर आईपीएल में गतिशीलता थोड़ी अलग है। जब आप उसे आईपीएल में खेलने के बाद विश्व कप में खेलते देखेंगे तब भी यह अलग होगा, विश्व कप का दबाव अलग होगा और रहस्य बना रहेगा। जब आप कोई नई चीज या गेंदबाज खिलाते हैं तो सरप्राइज फैक्टर निश्चित रूप से फायदेमंद होता है। वरुण के लिए भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। वहीं पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का भी मानना है कि वरण को यूएई के मैदानों में सहायता मिल रही है। उन्होंने आगे कहा, पिछली बार भी यूएई में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था जिसकी वजह से उनका नाम भारतीय टीम में आया था।