अजारक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी कर फैलाई गंदगी

प्रतापगढ। शिवगढ विकास खण्ड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बीरापुर द्वितीय का मामला है, जहां स्थानीय शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय का पंखा, खिड़की सरिया, बाल्टी, रेलिंग पाइप तोड़कर  गायब कर दिया। स्थानीय शरारती तत्वों ने आज विद्यालय प्रांगण में शौंच के साथ – साथ गंदगी को दरवाजे खिड़की तक गंदगी फैलाई । गंदगी की सूचना पर सफाई कर्मचारी के द्वारा साफ सफाई किया गया। आस पास के लोगों की माने तो यदि विद्यालय प्रांगण पर गेट लगा होता तो यह सरस्वती मंदिर शरारती तत्वों से सुरक्षित रहता।आये दिन आस पास में शरारती तत्वों के द्वारा उदण्डता जैसे गंदी हरकत आम बात बन कर रह जाती है।ऐसी हरकत को न पुलिस प्रशासन गम्भीरता से लिया है और न ही आस पास के लोग रोक लगाने जैसे प्रयास करते है। इसी तरह यदि गंदी हरकत जारी रही तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य निर्माण कैसे होगा। विद्यालय परिवार बहुत दुखी मन से आस पास के लोगों को मामले की जानकारी देते हुए इसकी लिखित शिकायत  फतनपुर पुलिस से किया है।