तालिबान पर हुए हमलों की आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी

काबुल।चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान के वाहनों को निशाना बनाकर हुए सिलसिलेवार हमलों की जिम्मेदारी ली है। आईएसआईएस ने हमलों की जिम्मेदारी ली, जिससे तालिबान को उसके दीर्घकालिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से खतरे का संकेत मिलता है।आईएसआईएस के गढ़ माने जाने वाले जलालाबाद में शनिवार और रविवार को हुए हमलों में तालिबान के कई सदस्यों सहित कम से कम आठ लोग मारे गए थे।तालिबान ने अमेरिका और नाटो के सैनिकों की वापसी के बीच पिछले माह काबुल में प्रवेश कर अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।अफगानिस्तान पर शासन करने के जारी प्रयासों के बीच तालिबान को भीषण आर्थिक एवं सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।आईएसआईएस के लगातार जारी हमले उसके लिए और मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। विदेशी सैनिकों के अफगानिस्तान छोड़ने से पहले से ही तालिबान और आईएस के बीच दुश्मनी चली आ रही है। दोनों ही समूह इस्लाम की कठोर व्याख्या करते हैं, लेकिन तालिबान का ध्यान अफगानिस्तान पर नियंत्रण पर केंद्रितहै, वहीं आईएस अफगानिस्तान और दुनिया के अन्य हिस्सों में जहां भी है, वहां तथाकथित जिहाद का आह्वान करता है।