मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी परिवार की मुश्किलों को कम करने के लिए मां वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचीं, जहां उन्होंने माता से आशीष लिया। उनके पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने और ऐप के जरिए उनको पेश करने के मामले में जेल में बंद हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1500 पन्नों की चार्जशीट में 43 गवाहों के नाम दिए गए हैं। इस मामले पर शिल्पा का वो बयान सामने आया है, जो उन्होंने पुलिस को दिया है। मुंबई पुलिस ने जानकारी साझा की है कि चार्टशीट में 43 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं। इन 43 गवाहों में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शर्लिन चोपड़ा भी शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी ने मुंबई पुलिस को बताया है कि अपने काम में बहुत बिजी थी, नहीं जानती थी राज कुंद्रा क्या कर रहे थे। उनका ये बयान मुंबई पुलिस द्वारा कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्रीज के आईटी प्रमुख रियान थोर्प के खिलाफ पोर्न रैकेट मामले में दायर 1400 पन्नों की चार्जशीट का हिस्सा है। शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि राज कुंद्रा ने साल 2015 में वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत की थी। मैं उनके साथ साल 2020 तक निदेशकों में शामिल थीं, लेकिन फिर में मैंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया। शिल्पा ने कहा कि मुझे हाट्सहाट या बालीफेम ऐप्स के बारे में जानकारी नहीं है। मैं अपने काम में बहुत व्यस्त थी और इसलिए मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि कुंद्रा क्या कर रहे थे। पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि कुंद्रा ने पोर्न रैकेट के दिन-प्रतिदिन के संचालन के लिए वियान इंडस्ट्रीज के मुंबई कार्यालय का इस्तेमाल किया। मुंबई पुलिस का कहना है कि हाट्सहाट या बालीफेम कुछ ऐसे एप्लिकेशन थे, जिनके जरिए आरोपी ने अश्लील सामग्री ऑनलाइन अपलोड की थी। शिल्पा शेट्टी के अलावा, कुंद्रा और थोर्प के खिलाफ मामले को साबित करने के लिए 42 और गवाहों के बयान हैं, जिनमें से कुछ एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post