प्रयागराज।भारतीय रेल में ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत १६. सतम्बर से ०२.अक्टबूर तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है| इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में १९.एवं २०.सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस (दो दिवसीय अभियान) चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों, जिन ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग स्टाफ कार्यरह हैं उन ट्रेनों में साफ सफाई सम्बंधी फीडबैक लेना, रेलयात्रियों के मध्य साफ सफाई सम्बंधी जागरुकता फैलाने के साथ साथ प्रयागराज मण्डल में स्थित सभी डीपो की गहन साफ सफाई किया जाना है।इस अभियान के पहले दिन आज दिनांक १९.०९.२०२१ को प्रयागराज मंडल के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर रुक रही गाड़ियों की गहन सफाई की गई तथा रेलयात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया एवं उनसे स्वच्छता सम्बंधी फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जैसे प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, इटावा, फफूंद, टूंडला, अलीगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों जैसे शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल, नेताजी एक्सप्रेस स्पेशल, सारनाथ स्पेशल आदि में गहन साफ सफाई की गई, इस दौरान ट्रेन की खिड़कियों के शीशों, टायलेटों, वासबेसिन, डिब्बों के अंदर आदि स्थानों की गहनता से साफ सफाई की गई। अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की निगरानी में इस अभियान को वृहद रूप में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में स्थित सभी विभागों के डीपो में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post