परीक्षा के दौरान छात्रा की बिगड़ी हालत, भर्ती

चित्रकूट। बारिश के दो दिन बाद ही तेज धूप व उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हो गए। संक्रामक बीमारियों का दौर अभी जारी है। डायट की छात्रा की इंटरनल परीक्षा के दौरान अचानक तबियत खराब होने पर प्रवक्ता ने अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को जानकारी दी। इसके अलावा बुखार व पेट दर्द के चार मरीज भर्ती हुए है।सोमवार को प्रयागराज के कोरवा की छात्रा कुंजन सिंह पुत्री दयाशंकर शिवरामपुर के डायट में इंटरनल परीक्षा दे रही थी। अचानक चक्कर आने पर गिर गई। वहां मौजूद शिक्षकों ने आनन फानन प्राचार्य को सूचना दी। प्रवक्ता उमेश कुमार कुंज ने छात्रा को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद परिजनों को जानकारी दी है। इसी क्रम में रैपुरा थाना क्षेत्र के कर्का गांव के राजेश की पुत्री कल्पना, पहाडी के खेरिया गांव की रेखारानी पत्नी रामसुमेर, तुलसीगंज सीतापुर के दिनेश के पुत्र छोटू, सेहरिन के रामचन्द्र के पुत्र नमन व गोबरिया के चन्द्रभान की पुत्री काजल को बुखार व पेट दर्द के चलते परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।