देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज विकास भवन के गाँधी सभागार में 25 सितम्बर, 2021 “गरीब कल्याण दिवस” के सफल आयोजन हेतु बैठक किया । उन्होंने बताया कि इस दिन जनपद के समस्त विकास खण्डों में कैंप लगाकर गरीबों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में जन आरोग्य मेला , स्वास्थ्य परीक्षण ,आयुष्मान कार्ड वितरण तथा कोविड-19 टीकाकरण सभी प्रकार के ऋण वितरण ,कृषि यंत्रों के वितरण ,प्रधानमंत्री आवास योजना /मुख्यमंत्री आवास योजना , शौचालय , स्वच्छ पेयजल ,उज्जवला योजना, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह हेतु संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को दिए जाने तथा धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण आदि योजनाओं का कैंप लगाकर जन सामान्य को जागरूक एवं लाभान्वित किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभागों की योजनाओं का कैंप लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, मनरेगा, उप कृषि निदेशक, परियोजना निदेशक, जि० ग्रा०वि०अ०, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post