औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करें अधिकारी: डीएम

फतेहपुर। औद्योगिक क्षेत्र मलवां की खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर यूपीएसआईडीसी कानपुर व विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की आपूर्ति दुरूस्त करके उद्यमियों को राहत पहुंचाई जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में उद्यमियों की बैठक हुई। जिसमें यूपीएसआईडीसी कानपुर के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र मलवां की विद्युत व्यवस्था का मामला उठाया गया। डीएम ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर तार, पोल, लाइट आदि को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होने कहा कि यूपीएसआईडीसी व विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिकारी समन्वय स्थापित कर जल्द ही इस समस्या का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिससे उद्यमियों को राहत मिल सके और उनका व्यवसाय आगे बढ़ सके। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत, यूपीएसआईडीसी कानपुर रावेन्द्र कुमार शुक्ला, उद्यमी सत्येंद्र सिंह, केएस वर्मा, उपायुक्त उद्योग आंजनेय प्रताप सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे।