समय बदलने के विरोध में शिक्षकों ने दिया धरना

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसका संचालन जिला मंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने किया । वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों शैक्षणिक समय को बदलकर चलाने को लेकर शिक्षक लंबे समय से आंदोलनरत हैं ।जिसके कारण आज प्रदेश भर के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में यह प्रदर्शन कार्यक्रम हो रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष सिंह बहादुर सिंह ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि दिया सहमति के बाद भी सरकार ने हमारे मांगों को नजरअंदाज किया। जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने शिक्षकों महामारी के दौर में सरकार द्वारा कोई सहयोग न होने को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। धरने को प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के कोषाध्यक्ष एवम प्रधानाचार्य बिरेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को सौंपा। इस धरने को जिलाउपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, का राजेश यादव,संतोष सिंह रघुवंशी,चंद्रप्रकाश दुबे,धर्मेंद्र सिंह,संतोष सिंह,प्रवीण सिंह,प्रदीप सिंह,विनय प्रकाश सिंह,संजय सिंह,संदीप सिंह,रामप्रताप विश्वकर्मा,सुदीप सिंह,रामसागर सिंह,सुधीर राय,उपेंद्र सिंह,अजय तिवारी,दयाशंकर सिंह,अजय सिंह,महेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र यादव,विकास गुप्ता, तेजबहादुर, आदि शिक्षकों ने संबोधित किया।