*देवरिया (सू0वि0) 19 सितम्बर।* आज जिलाशासकीय अधिवक्ता राजस्व कार्यालय कक्ष का नवीनीकरण कार्य के शिलालेख का अनावारण एवं फीता काट कर लोकार्पण विधिवत पूजन अर्चन मन्त्रोचार के बीच जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा किया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता का कार्यालय बहुत पुराना होने के कारण जीर्ण शीर्ण हो गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इसका सुदृढीकरण कराया, जिसका आज लोकार्पण किया गया। उन्होने कहा कि व्यवस्थित कार्यालय होने से कार्य सम्पादन का एक बेहतर माहौल विकसित होता है। इसके दृष्टिगत इस कार्यकक्ष का नवीनीकरण कार्य कराया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, जिला शासकीय अधिवक्ता राजस्व नवनीत मालवीय, अपर जिला शासकीय अधिवक्ता जयदीप गुप्ता और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शिवनाथ शर्मा के साथ-साथ जिला शासकीय अधिवक्ता सिदिल राजेश कुमार गोयल एवं जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश कुमार मिश्रा और दी सेन्ट्रल कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चेयरमैन सन्त शरण तिवारी, जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र पति त्रिपाठी, ज्ञानेश्वर मिश्रा महामंत्री, सुरेश तिवारी एडवोकेट, चन्द्रेश्वर शुक्ला, अरुण कुमार उपाध्याय पूर्व सदस्य उपभोक्ता शरद उपाध्याय, विनीत मिश्रा, रमेश चौबे, संदीप कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post