कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करेगी सपा: संजय

फ़तेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जातीयों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव एवं पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी सविता ने शिरकत की।रविवार को शादीपुर स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव की अध्यक्षता में नाई, सेन, शर्मा, सविता, सलमानी आदि जातियों से संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी सविता रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय विद्यार्थी सविता ने कहा कि सविता एवं सलमानी समाज ने देश की आज़ादी से लेकर उत्थान में सदैव योगदान एवं कुर्बानियां देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सलमानी व सविता समाज शर्मा सेन जैसी जंतियो को समाजवादी पार्टी ने सदैव सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इन जातियों का हित समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मंहगाई, बेरोज़गारी से छात्र नौजवान व किसान परेशान हैं। किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल रहा। युवाओं को रोज़गार मिलने की जगह सरकार की नीतियां उनके रोज़गार को छीनने का काम कर रही है। बड़ी तादात में लोग बेरोज़गार हो रहे हैं। महंगाई से खाद तेलों, सब्ज़ी दाल समेत रोजमर्रा की वस्तुओं में दामों में वृद्धि कर दी गई। रसोई गैस सिलेंडर व पेटोल डीज़ल के बढ़े दामो से लोग परेशान हैं। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। विकास कार्य ठप पड़े है। उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार में किए गए कार्याे को याद करते हुए कहा कि सपा शासन में बेरोज़गारी भत्ता, महिलाओं को पेंशन देने के साथ ही मेधावियों को लैपटॉप वितरण एवं छात्रवृत्ति दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान ने समाज के कमज़ोर तबके को अधिकार दिलाने का काम किया लेकिन वर्तमान में संविधान का गला घोंटने का काम किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार प्रदेश में समाज के अगुवा स्व कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलते हुए समाज के कमज़ोर वर्गों को उनके अधिकार दिलाने एवं सर्व समाज के साथ सहभागिता के लिए संघर्ष को याद किया। उन्होंने समाज से एकजुट होकर गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान किए गए कार्याें को जन-जन तक पहुंचाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बार फिर से सूबे का सीएम बनाने के लिए लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू व संचालन सुनील उमराव ने किया। इस मौके पर पर्व सांसद डा. अशोक पटेल, पूर्व विधायक मदनगोपाल वर्मा, जगदीश सिंह चैहान, रहीम राईन कादरी, नरेन्द्र मिश्रा, अशोक सविता, चैधरी मंजरयार, पूर्व प्रमुख नितिन यादव, कपिल यादव, साबिर, जसवीर सिंह. अनुरूद्ध यादव, वीरेन्द्र यादव, धर्मपाल पटेल, मो. आजम खान, विवेक उमराव, रामप्रताप सविता, कल्लू सविता, बलराम सविता, लक्ष्मी प्रसाद, रामशंकर सविता, विजय कुमार, शंकरलाल सविता. सुरेन्द्र सविता. उदयभान सविता, रजोल सविता, शिवप्रसाद सविता, अवधेश कुमार, जगतनारायण, राम सिंह, जयसिंह सविता, रामसजीवन, कामता प्रसाद, अखिलेश सविता, जगतपाल पासी, लक्ष्मी बाबू, मनोज कुमार, पंकज कुमार, अशोक कुमार, संतराम फौजी, अरमजीत, पवन कुमार, गोलू सविता, बृजेन्द्र यादव, इरफान अहमद, दीपक वर्मा, हरिश्चन्द्र लोधी, रिजवान डियर भी मौजूद रहे।