दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के गर्म हालातों से समन्वय बनाने में लगे हैं। इसके लिए ऋषभ ने अनुठा तरीका निकाला है। वह अनिवार्य पृथकवास के दौरान अपने कमरे की बालकनी में समय बिता रहे हैं जिससे वह हालात के अनुरुप ढ़ल सकें। उन्हें अभ्यास सत्र में भी गर्मी के कारण परेशान होते देखा गया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि यहां गर्मी ज्यादा है हालांकि मैं यहां के हालात के अनुरूप अपने को ढालने के लिए अपने पृथकवास का समय बालकनी में बिता रहा था पर जब मैंने आज यहां पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया तो भी यहां काफी गर्मी महसूस हुई। मैं अभी इन हालातों के हिसाब से अपने को ढालने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दो-तीन दिन में पूरी तरह से इसके अनुरुप हो जाउंगा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल 2021 सत्र के पहले हाफ के शानदार प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम इस समय आठ मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है। इस युवा कप्तान ने कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, लेकिन हम अपनी प्रक्रिया पर भी ध्यान लगाएंगे। उम्मीद करते हैं कि हम वैसा ही खेल दिखाएंगे जो हमने आईपीएल 2021 के पहले चरण में दिखाया था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post