उप मुख्यमंत्री ने श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में १७ परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रयागराज।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में १७ परियोजनाओ का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत लगभग २१ करोड रूपये हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहॉ कि मै एक नही अनेक सौगात दिया हूॅ, उन्होंने कहॉ कि श्रृंगवेरपुर के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत रहने वाले माननीय विधायक विक्रमाजीत मौर्य को धन्यवाद देना चाहूगा कि वे श्रृंगवेरपुर के विकास के लिए निरन्तर प्रयास करते रहते हैं, तथा मैं भी श्रृंगवेरपुर में विकास के लिए सागर में बूॅद डालने का कार्य करता रहता हॅू, श्रृंगवेरपुर तपस्थली रही है, यहॉ पर मुझे कार्य करने का मौका मिला है, ये मेरा सौभाग्य हैं। इसी क्रम में आज १७ परियोजनाओ के साथ-साथ एक लो०नि० विभाग के प्रशिक्षण केन्द्र का भी शिलान्यास किया गया, जिसकी कुल लागत लगभग २१ करोड के लगभग हैं। उन्होंने भगवान श्री राम और निषाद की ५१ फीट की प्रतिमा लगेगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का १७ सितम्बर जन्मदिवस के अवसर की चर्चा करते हुए बताया कि उनके तीन दिवस जन्मदिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमे सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर असहाय लोगो की मद्द करना तथा जरूरतमंद लोगो की मद्द करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम विश्व पटल पर दिखायी देगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिसमे चार लेन का सेतु निर्माण, ४ लेन का राम वन गमन मार्ग बनेगा, इसी क्रम में सांसद केशरी देवी पटेल ने माननीय उपमुख्यमंत्री जी को विकास पुरूष के रूप् में सम्बोधित करते हुए कहॉ कि पहले की क्या दशा थी श्रृंगवेरपुर में आप लोग जानते है। और आज कितना विकसित हुआ, वह किसी से छिपा नही है। इसी क्रम में विधायक फाफामऊ विक्रमादित्य मौर्य ने कहा कि अपनी कार्य योजना को मुख्यमंत्री के समक्ष ले जाने पर तुरन्त ही गति मिलने लगती है। जिससे हम लोगो को किसी भी प्रकार परेशानी नही होती हैं। इस अवसर पर में जिला पंचायत अध्यक्ष वी०के० सिंह,r गुरू प्रसाद मौर्य, कन्हैया लाल पाण्डेय सहित काफी संख्या मे क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें।