प्रयागराज।भारतीय रेल में ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ अभियान के तहत दिनांक १६.०९.२०२१ से ०२.१०.२०२१ तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है| प्रयागराज मंडल में आज दिनांक १७.०९.२०२१ को मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन (ण्तर््ीह एूaूग्दह) दिवस मनाया गया एवं सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जैसे प्रयागराज, कानपुर, मिर्जापुर, फतेहपुर, इटावा, फफूंद, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशनों पर मंडल के अधिकारीयों के निरिक्षण में सफाई का गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया | सभी स्टेशनों पर डस्टबिन की पर्याप्त उपलब्धता, नालियों एवं टायलेट की पुर्णतः सफाई सुनिश्चित की गई।रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार अलग-अलग कचरे के संग्रह के लिए अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था स्टेशनों पर की गई है |स्वच्छता अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक किया गया कि कचरा डस्टबिन में ही डालें, स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म पर इधर उधर न फेकें, इससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ फैलती है, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि ट्रेन में यात्रा करते समय कोई भी खाद्य सामग्री ट्रैक के आस पास न फेंके इससे बीमारियाँ फैलती है और आवारा पशुओं ट्रैक के पास या ट्रैक पर आने से जानवरों के कटने की संभावना रहती है जिस कारण रेल परिचालन प्रभावित होता है | यात्रियों से अनुरोध है कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करें | रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी फैलाने एक दण्डनीय अपराध है तथा ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना भी हो सकता है।प्रयागराज मंडल में स्वच्छता को एक मिशन के रूप में लिया गया है ।ाqजसक तहत कई कार्य क्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post