सोनभद्र। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव शिव नारायण सिंह अंबुज के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज महिला थाना के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी के रूप में मनाया गया जिसका संचालन समाजवादी छात्र सभा जिला महासचिव अंकित राठौर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव शिव नारायण सिंह अंबुज ने कहा कि भाजपा के लोग आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, जबकि जब से देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से नौजवान बेरोजगार हो गए हैं और उन्हें कहीं कोई नौकरी नहीं मिल रही है। वह बेरोजगारी झेलने के लिए दर-दर भटक रहे हैं जबकि वहीं भाजपा के नेता गण प्रधानमंत्री का जन्मदिन बड़े हर्षाेल्लास से मना रहे हैं और अरबों खरबों रुपया जन्मदिन के नाम पर खर्च कर रहे हैं। एक ओर देश बेरोजगारी भुखमरी के कगार पर है, देश एवं प्रदेश का नौजवान नौकरी की तलाश में कभी इस प्रदेश कभी उस प्रदेश में भटक रहा है। शिक्षा का स्तर भाजपा सरकार में गिरता जा रहा है। भाजपा सरकार में केवल पूॅंजी पतियों के घराने के बच्चों को शिक्षा एवं रोजगार भाजपा सरकार मुहैया करा रही है। उसे देश व प्रदेश के मध्यम वर्ग किसान एवं आदिवासी एवं गरीबों के बच्चों को नौकरी एवं शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है। एक तरफ भाजपा सरकार कोरोना के नाम पर स्कूलों को बंद किया वहीं दूसरी तरफ पॅंूजी पतियों के बच्चों को उनके घर पर शिक्षा में पूरी तरह से छूट दी गई, क्योंकि पूॅंजी पतियों के पास अपार धन संपदा है जिससे वह अपने बच्चों को घर पर दो-दो ट्यूशन लगा कर बच्चों को शिक्षा दिला रहे हैं। शिव नारायण सिंह अंबुज ने कहा कि जबकि वही किसान मजदूर आदिवासी अपना पालन पोषण करने में 2 जून की रोटी जुटाने में परेशान है वह कहां से अपने बच्चों को घर पर ट्यूशन लगाएगा। जिसके कारण गरीबों के बच्चे किसानों के बच्चे शिक्षा नहीं पा रहे हैं उन्हें उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिससे मध्यम वर्ग एवं किसान एवं आदिवासियों के बच्चे शिक्षा के अभाव में गांव में गुल्ली डंडा एवं गोली खेल रहे हैं, यही भाजपा की रणनीति है। जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो उस समय हर वर्ग को शिक्षा में समानता दी गई और हर वर्ग खुशहाल था, लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है तब से किसानों नौजवानों व्यापारियों मध्य वर्ग के लोगों को बेरोजगारी की समस्या झेलनी पड़ रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के जिला महासचिव अंकित राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी का आलम लगा हुआ है। नौजवान बेरोजगारी के लिए दर-दर भटक रहा है लेकिन भाजपा के नेता अपने प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनी पटेल अंकित सिंह ओमप्रकाश सिंह अनिल प्रधान अजीत मौर्य सूर्य प्रकाश हर्ष सिंह आलोक यादव सूर्या मौर्या अजीत पांडे अमित पांडे करण सिंह विनीत मीनू पाठक विकास केसरी बच्चा पांडे चंद्र प्रकाश हिमांशु सेठ विशाल केसरी करण सिंह नवीन चैधरी धीरज गुप्ता जनार्दन मोनू मौर्या आशीष लक्ष्मीनारायण राहुल श्रीवास्तव रिंकू मौर्या बलवंत सिंह राजा सिंह के साथ सैकड़ों समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post