जगह-जगह पूजे गए भगवान विश्वकर्मा

फतेहपुर। भगवान विश्वकर्मा जंयती शुक्रवार मनाई गई। औद्योगिक इकाइयों में औजार की पूजा कर वास्तुकार शिल्पी की पूजा अर्चना हुई। आईटीआई व पाॅलीटेक्निक जैसे प्रशिक्षण संस्थान में भगवान विश्वकर्मा का जीवन दर्पण पेश किया गया। विश्वकर्मा मंदिर में सारा दिन वास्तुकार शिल्पी की आराधना का दौर चलता रहा। भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में आईटीआई व पाॅलीटेक्निक जैसे प्रशिक्षण संस्थाओं में ट्रेड में औजार में रोचना लगाकर पुष्प चढाए गए। दोनों सरकारी संस्थानों के प्रधानाचार्य ने भगवान विश्वकर्मा के सृजन कार्य पेश किए। दक्षिणी गौतम नगर के विश्वकर्मा मंदिर में आरती के दौरान अनुयाइयों की आराध्य के प्रति आराधना देखते बनी। मंदिर में समाज के लोगों का सुबह से देरशाम तक आना-जाना लगा रहा। मत्था टेंकने वालों में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा, केदार नाथ विश्वकर्मा, नवल किशोर शर्मा, महेश चंद्र विश्वकर्मा, जीूत विश्वकर्मा, शैलेष विश्वकर्मा, शिवम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा शामिल रहे। नगर पालिका परिषद में जलकल विभाग में ईओ मीरा सिंह की मौजूदगी में भगवान विश्वकर्मा की वंदना हुई। यहां विजय कुमार, अनिल कुमार, जगदीश प्रसाद, राकेश कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। लघु सिंचाई खंड में एएमआई एसबी सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई। जिसमें वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा को सृजनकर्ता करार दिया। इस दौरान अजय कुमार, ओम प्रकाश, बसंत लाल, अरविंद सिंह, जितेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। जिलेे के औद्योेगिक क्षेत्र चैडगरा व मलवां की इकाइयों में औजार पूजन के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को विश्वकर्मा जंयती में गिफ्ट भेंट किए।