डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़ा

मुंबई । घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की तेजी के साथ 73.46 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा की व्यापक कमजोरी और विदेशी कोषों की लगातार आवक ने रुपए को मजबूती दी, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने इस बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.49 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 73.46 पर पहुंच गया। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.52 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 92.83 पर आ गया।