लखनऊ में खूब बरसा पानी, खुशियों के साथ लाया परेशानी

लखनऊ। सावन में भले ही यूपी में इन्द्रदेवता खुलकर मेहरबान नहीं हुए थे,लेकिन गुरुवार को भादों में पानी खूब बरसा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार रात से लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। वहीं पूर्वाचल के कई जिलों में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम सुहाना हो गया है। वहीं लखनऊ के कई इलाकों में जलभराव, पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो रहा है। मुख्य मार्ग पेड़ गिरने से बंद हो गए हैं।लखनऊ में कई मकानों की दीवारें गिर गई हैं। उधर,आलमबाग, कपूरथला और निरालानगर में पेड़ गिर गए, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं। बीती रात से लगातर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही है। इसका नतीजा यह रहा कि तापमान में गिरावट से लोगो को उमस और गर्मी से निजात मिली है। मौसम विभाग का कहना है आज दिन भर के बाद अगले दो-तीन दिन भी बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबादी होती रहेगी। लखनऊ सहित आसपास के जिलों में लगातार हो रही बारिश से सड़कों और कालोनियों में पानी भर गया है। बता दें कि इसके पहले सितंबर माह में पिछले दो सप्ताह में एक दिन भी ठीक से बारिश नहीं हुई। लेकिन, मौसम विभाग का अनुमान है कि सितंबर में मानसून की भरपाई होगी। गोमतीनगर और सरोजनीनगर सहित कई कालोनियों में बारिश का पानी भर गया है, इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।