प्रयागराज। इस बार सावन में रिकार्ड बारिश हुई थी, अब भादो भी सावन को पछाड?े में लगा हुआ है। तीन दिन से हो रही बारिश से नया कीर्तिमान बनने की संभावना बन गई है। बुधवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा जो आज भी अब तक जारी है। बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं मोहल्लों में जलभराव होने से परेशानी भी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार बरसात होते रहने की संभावना है। शहर की मुख्य सड़कों के अलावा रेलवे ट्रैक पर भी जल भराव हो गया।पिछले दो दिन से प्रयागराज में बारिश हो रही है। पहले दिन शहर में हल्की बारिश हुई थी। ग्रामीण क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई थी। ओडिशा में कम वायु दाब का प्रभाव मंगलवार रात को और बढ़ गया। बुधवार को अल सुबह से जो बारिश शुरू हुई, वह पूरे दिन होती रही। बीच-बीच में बारिश का सिलसिला कुछ देर के लिए रुका, मगर काले बादल आसमान पर छाए रहे। मेघ अपने रौब में बरसते रहे। इससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान ३१.९ डिग्री सेल्सियस था, जो बुधवार को २७.६ डिग्री पर आकर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान मंगलवार को २५.२ डिग्री था। उसमें कोई खास अंतर नहीं रहा। बुधवार को न्यूनतम तापमान २५.७ डिग्री रहा।मंगलवार दरमियानी रात से हो रही बारिश अब आफत बन गई है। बुधवार रात ८:३० बजे से बृहस्पतिवार सुबह ८:३० बजे तक १८०.२ मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। इस मानसूनी सीजन में यह २४ घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले अगस्त में ११२ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई निचले इलाकों में पानी भरा है। अल्लापुर के संजय नगर, गौस नगर, जॉर्ज टाउन, टैगोर टाउन की कई सड़कों पर जलभराव से आवागमन बाधित है। २० से ४० किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवाओं के कारण कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे।इससे बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई। कीडगंज में एक मकान गिर गया। शिवपुर में एक मकान की छत गिरी और बहादुरगंज में १३ सेट गिरने से ३ लोग घायल हुए हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी ७२ घंटे मौसमी उठापटक बनी रहेगी। बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि अगले १५ दिन मौसम के लिहाज से उतार-चढ़ाव वाले होंगे। उधर प्रशासन ने कक्षा १ से ८ तक के विद्यालय बंद करने की घोषणा की है। सड़कों पर जलजमाव और गड्ढों से परेशान लोग परेशान हैं।शहर के मु्ट्ठीगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट में बाराखंभा के पास बारिश के चलते जर्जर मकान गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया है। मलबे में दब जाने से ५५ वर्षीया अनीता की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है। दोनों मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इसी तरह पन्ना लाल रोड अरुणिमा लेन पर कल रात से पेड़ गिरा हुआ है एवं कल रात से ही विद्युत आपूर्ति बाधित है।प्रयागराज के उंचामंडी मे स्थित शास्त्री स्मारक जूनियर हाई स्कूल की सीमेंटेड टीन शेड बारिश की वजह से गिरा किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं रात्रि मे गिरने की वजह से बड़ा हादसा टल गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post