महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया उत्कृष्ट रेल कर्मियों को संरक्षा बैठक में सम्मानित

प्रयागराज।महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। आगरा, प्रयागराज और झांसी के मंडल रेल प्रबंधकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, प्रमोद कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए आगरा, झांसी एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित ०५ रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कृत कर्मचारियों में शिव प्रकाश तिवारी, लोको पायलट, प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल, r पुरूषोत्तम कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक, चिकसाना, आगरा मण्डल, महेन्द्र कुमार पटेल, मेठ, प्रयागराज, प्रयागराज मण्डल,नरेन्द्र सिंह, गेटमैन, मथुरा, आगरा मण्डल एवं रंजीत, ट्रैकमैन, झांसी मण्डल शामिल हैं।रंजीत सिंह को अगस्त माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी के संरक्षा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। २२.अगस्त को ड्यूटी के दौरान r रंजीत ने गाड़ी सं. कोयले से भरी मालगाड़ी एलपीजीयू में घाटमपुर के निकट हॉट एक्सल चिन्हित किया। इन्होंने अविलम्ब अपने इन्चार्ज एवं गेट सं. ६२ को सूचित किया। इस प्रकार श्री रंजीत ने संभावित गम्भीर दुर्घटना को अपनी तत्परता एवं बुद्धिमानी के चलते बचा लिया। महाप्रबंधक ने श्री रंजीत की धर्मपत्नी को एक बधाई सन्देश भेज पूरे परिवार का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाप्रबन्धक ने कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे गाड़ियों के सुरक्षित, संरक्षित परिचालन एवं उच्च गुणवत्ता के मानकों को ध्यान में रखते हुए और अधिक लगन एवं परिश्रम से कार्य करेंगें। बैठक में अन्य ज़ोनल रेलों के संरक्षा को प्रभावित करने संबधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई| महाप्रबंधक महोदय ने अंगुल-तालचेर के बीच पटरी से ट्रेन उतरने की घटना पर बोलते हुए कहा कि, प्रथम दृष्टया कारण ट्रैक वाश आउट है। अत: रेल अधिकारियों को स्थानीय सिविल प्रशासन अधिकारियों के संपर्क में रहना चाहिए ताकि यदि बांधों से पानी छोड़ने की योजना है, तो उचित तैयारी की जा सके। बैठक के दौरान भविष्य की कायNयोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।