प्रतिभागियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया दमखम

बांदा। शहर के विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हिन्दी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सितम्बर माह में साप्ताहिक व पाक्षिक हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यालयों एवं विद्यालयों में हिन्दी विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में हमारे विद्यालय में भी छात्र-छात्राओं के मध्य अनेक कार्यक्रम जैसे समाचार वाचन, प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, सुलेख, वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन सम्पन्न हुआ। वहीं जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने साहित्यकार, राजनेता व महापुरुषों की रूप सज्जा धारणकर व उनके वक्तव्य बोलकर उनके व्यक्तित्व को पुनः जीवंत कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित समस्त कार्यक्रम अध्यापकों के कुशल नेतृत्व में हुए। तत्पश्चात विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. संगीता लमगोड़ा एवं डायरेक्टर पूर्णाशीष रथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय में समय-समय पर पाठ्य सहगामी क्रियाएं होने से छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार होता हैं। सभी विद्यार्थी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ते हैं तथा देश के विकास में सहायक बनते हैं।