महाराष्ट्र तेलंगाना ओडिशा आंध्र प्रदेश में मानसून अग्रसर

नयी दिल्ली | भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले दो या तीन दिनों में महाराष्ट्र -मुंबई समेतद्ध के शेष हिस्सोंए तेलंगाना और आंध्र प्रदेशए ओडिशा के कुछ हिस्सों और पश्चिम बंगाल के अधिकतर स्थानों पर आगे बढ़ने के आसार हैं।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 11 जून के आसपास बंगाल की खाडी के उत्तरी भाग और आसपास के इलाकों में हवा का निम्न दवाब बन रहा है।दस जून से पूर्वी भारत और इससे सटे मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा ओडिशा में 10 से 12 जून के दौरान अलग.अलग स्थानाें पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।दस जून को पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाकोंए 11 और 12 जून को छत्तीसगढ़ 12 जून को विदर्भ में भी बारिश हो सकती है जबकि 11 और 12 जून को ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी तट पर पछुआ हवाओं तेजी से चलने के कारण 11 जून से महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित पश्चिमी तट पर बारिश हो सकती है और 12 जून को तेलंगानाए 11 जून को कोंकण और गोवा में बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैंए इसके अलावा 12 जून को कोंकणए गोवा में अलग-अलग हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।उन्होंने अनुमान जताया है कि जैसे.जैसे बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत की दक्षिण.पश्चिमी हवाएं तेज होंगी।मध्य असम और आस.पड़ोस पर एक चक्रवाती परिसंचरण और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से दक्षिण छत्तीसगढ़ में निचले क्षोभमंडल के कारण अगले चार या पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्य में व्यापक रूप से बारिश हो सकती है।जबकि आठ और नौ जून को अरुणाचल प्रदेश मेंए आठ से 10 जून के दौरान असमए मेघालय में भारी बारिश होने का अनुमान है और आज उप.हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम नागालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा बारिश हो सकती है।विभाग के मुताबिक आठ से 10 जून के दौरान उत्तर.पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं।