जौनपुर। जनपद के अनेक क्षेत्रों में दो दिन और रात में लगातार हो रही बारिश कहर बनती जा रही है इसकी वजह से जहां जन जीवन बुरी रतह से प्रभावित हो गया है वहीं जगह जगह जलभराव से आवागमन प्रभावित हो रहा है। गरीबों के जर्जर मकान गिर रहे है। जानवरों के बांधने और चारे की समस्या गहरा गयी है। बरसठी क्षेत्र के बभनियांव (डिहवा) गांव निवासी राममूर्ति सरोज का कच्चा और खपरैल का मकान धराशाई हो गया। परंतु सहयोग अच्छा था कि रह रहे परिवार के लोग बाल-बाल बच गए लेकिन गृहस्थी का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। पीड़ित परिजनों ने बताया की कच्चा मकान मे पूरा परिवार रहता था। मकान काफी पुराना हो गया था। बीती रात से रूक रूक कर हो रही बरसात के के दौरान परिवार के लोग मकान मे ही मौजूद थे। संयोग ही रहा की जब मकान गिरने का हुआ और हल्की आवाज आने लगी तो आवाज सुनकर बाहर भाग निकले। तभी मकान देखते ही देखते बैठ गया। सूचना पर गांव के बिक्की शुक्ला ने पीड़ित के घर पहुचे तो उन्होने आवश्यक खाद्य सामग्री व आर्थिक मदद किया। वही राजस्व के कर्मचारियों ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post