(कोविड-19) के संभावित तीसरे लहर को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू की : हेमंत

रांची | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना के तीसरे लहर से निपटने और अस्पतालों में बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।श्री सोरेन ने मंगलवार को यहां ष्मैनुअल्स फॉर प्रिपरेशनए प्रिवेंशन एंड प्लानिंग फॉर कोविड.19ए थर्ड वेव इन झारखंडए दि वे फॉरवर्डष् पुस्तक का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस लहर में कौन सबसे ज्यादा प्रभावित होंगेए यह कहना अभी मुश्किल हैए लेकिन बच्चों के संक्रमित होने की ज्यादा आशंका जताई जा रही है।ऐसे में कोरोना के तीसरे लहर से निपटने और अस्पतालों में बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए इस पुस्तक में तीसरे लहर से निपटने की पूरी रुपरेखा का जिक्र है।इस पुस्तक को देशभर के चिकित्सकोंए विशेषज्ञों और अन्य जानकारों से विचार.विमर्श कर तैयार किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पुस्तक में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में उत्पन्न परिस्थियों से जुड़े तमाम आंकड़ोंए कमियों और जरूरतों का विस्तार से जिक्र किया गया हैए ताकि उसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार कर सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सके।इसमें कोरोना को लेकर जो गैप एनालिसिस की गई हैए उससे हमें स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं को बेहतर बनाने में सहूलियत होगी।