यूपी के 32 जिले कोरोना मुक्त हुए, 24 घंटे में 33 नए मामले मिले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 33 नए मामले मिले हैं। जबकि 25 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए। सूबे के 60 जिलों में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। फिलहाल प्रदेश में 181 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में एक लाख 91 हजार 446 सैंपल के टेस्ट किए गए। अब तक प्रदेश में सात करोड़ 53 लाख 18 हजार 532 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से आधी हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सुल्तानपुर और सोनभद्र में अब एक भी कोरोना एक्टिव मरीज नहीं है।यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इसके अलावा रविवार को प्रदेश के 60 जिलों को कोई पॉजिटिव केस नही मिला। राज्य में सोमवार को 17 लाख 19 हजार 279 लोगों ने कोविड टीका कवर प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश की 48 फीसदी आबादी ने कोविड टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। पहली खुराक लेने वालों की संख्या सात करोड़ 20 लाख से अधिक हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन आठ करोड़ 62 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। छह सितंबर को यूपी में कुल 34 लाख 90 हजार 56 का टीकाकरण हुआ था।