राहुल गांधी ने हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे पर सरकार को घेरा

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं। इस कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदू-मुसलिम के मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर ट्वीट कर कहा, आप समाज के किसी वर्ग के नहीं हो, बस मित्रों के हो। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सपा पर हमला बोला था। समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर उन्होंने आरोप लगाया था कि अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे। राशन हजम कर जाते थे, राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि देश के युवाओं के पास रोजगार है तो वहां विकास का मतलब होता है लेकिन यदि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और रोजी-रोटी को तरस रहे हैं तो ऐसी विकास का कोई अर्थ नहीं होता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और उसकी गलत नीतियों का खामियाजा करोड़ों युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दियाज्नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे, क्या मंडे।