स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो का प्रो मॉडल करेगी लॉन्च

नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स अपनी नोट सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो का एक प्रो मॉडल लॉन्च कर सकती है। माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के प्रो वेरियंट के लॉन्च से जुड़ी जानकारी एक टिप्स्टर ने शेयर की है। टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, माइक्रोमैक्स के अगले स्मार्टफोन का नाम माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो है। उनका कहना है कि इस फोन को सितंबर के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के नाम और रिलीज टाइमलाइन के अलावा शर्मा ने डिवाइस से जुड़ी किसी और जानकारी का खुलासा नहीं किया है। लेकिन पहले ही यह सामने आ चुका है कि माइक्रोमैक्स इन नोट 1 प्रो में मीडियाटेक हीलियो जी 90 चिपसेट दिया जाएगा। खबरें आ रही हैं कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली स्मार्टफोन कंपनी रियलमी भी जल्द ही ‎रियलमी नोट सीरीज ला सकती है। फोन्स को ‎रियलमी नोट 9 और ‎रियलमी नोट 9 प्राइम नाम से अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज को नोट नाम से लॉन्च किया जाता है। वहीं रेडमी की भी नोट सीरीज काफी लोकप्रिय है।