प्रयागराज।कुलाधिपति आशीष चौहान की पहल से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को दो ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर दान किये गए हैं। बी एस ई इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड इन्नोवेशन, जो कि बी एस ई ग्रुप की एक गैर लाभकारी संस्था है, और यूनाइटेड अगेंस्ट कोविड , जो कि आई आई टी, आई आई एम पुरा छात्रों का संगठन है, के एक संयुक्त उपक्रम में विभिन्न हॉस्पिटल को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए जा रहे हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर कोविड के मरीजों की जान बचाई जा सके। इसी पहल के अंतर्गत दो कंसेंट्रेटर इलाहाबाद विश्वविद्यालय को भी भेंट किये गये हैं। इस अवसर पर चौहान , जो बी एस ई ग्रुप के एम डी और सी ई ओ भी हैं, ने कहा कि कोविड महामारी मानव जाति के लिए हमारे जीवन काल की सबसे बड़ी चुनौती है और इससे लड़ने के लिए देश के सभी अस्पतालों में ज्यादा संसाधन मुहैय्या करवाने की ज़रूरत है। उन्हीने विश्वास व्यक्त किया कि इस संयुक्त उपक्रम से मरीजों के जीवन बचने में मदद मिलेगी। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मिलने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपक्रम मानवीयता की भावना से प्रेरित एक सराहनीय प्रयास है और एक विश्वविद्यालय इन उपकरणों का ज़रूरतमन्दों के लिए अधिकतम उपयोग करेंगें। यू आए सी के प्रमुख स्वयंसेवक संजीव गोयल ने विश्वास व्यक्त किया कि इस मुश्किल समय में सहायता के लिए उठी हर पहल परिस्थितियों में सुधार को मददगार हिनगी। यदि हर व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति की मदद करता है तो हम स्थिति को संभाल सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post