मुलायम यादव के कोरोना का टीका लगवाने के बाद अखिलेश के यू टर्न से राजनीति गर्म

प्रयागराज,। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए हामी भरने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पक्ष और विपक्ष में राजनेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी अखिलेश द्वारा टीका लगवाने पर राजी होने को लेकर दिनभर बयानबाजी का दौर चलता रहा।दरअसल मामला यूं है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद खुद भी वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत सरकार का टीका लगवाएंगे। वो सिर्फ भाजपा के टीके के खिलाफ थे। इस पर टिप्पणी करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है कि अखिलेश यादव ने अपने देश के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की तपस्या का अपमान किया। प्रदेश में वैक्सीन लगाने में लगे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कमिNयों के साथ घटित घटना के भी दोषी हैं। वैक्सीन लगवाएं, स्वागत है परंतु जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक अपमान व हमलों के लिए दोषी हैं।इसी तरह कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्त नंदी ने ट्वीट किया है कि हिंदी की एक कहावत है ‘थूक कर चाटना। कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव की ओछी, तुच्छ और स्तरहीन सियासत पर यह कहावत सटीक बैठती है। वैक्सीन पर उनका अफवाह फैलाने वाला बयान लोग अभी भूले नहीं है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं अखिलेश यादव, उन्हें उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि कैबिनेट मंत्री ने संतोष जताया कि देर से ही सही सद्बुद्धि तो आई।