प्रयागराज। कोरोना महामारी थमने पर स्कूल खुले तो बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचने लगे। इसी बीच शुक्रवार को यमुनापार इलाके में करछना के एक स्कूल से ऐसी खबर आई कि लोग सन्न रह गए। वहां एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के छात्र पर शिक्षक ने डस्टर से प्रहार किया जिससे उसका सिर फट गया। खबर पाकर पहुंचे परिवार के लोगों ने नाराजगी जताई और करछना थाने में जाकर तहरीर दी। साथ ही प्रधानाध्यापक से भी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की।मामला कुछ यूं है। घटना करछना थाना के भीरपुर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र में मेडरा गांव के प्राथमिक विद्यालय की है। इसी गांव के राजेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र रितेश कक्षा तीन में पढ़ता है। पढ़ाई के दौरान रितेश ने कुछ लिखने में गलती कर दी। बस इसी बात पर भड़के सहायक अध्यापक सतीश द्विवेदी ने उसे डस्टर फेंककर मारा। डस्टर रितेश के सिर पर जाकर लगा। सिर पर घाव हो गया जिससे खून बहने लगा। रितेश रोने लगा। इस बारे में राजेश कुमार को प्रधानाध्यापक ने फोन से जानकारी दी। परिवार के लोग स्कूल पहुंचे तो रितेश की कमीज खून से तर हो चकी थी। उसे दूसरी कमीज पहनाकर परिवार के लोग अपने साथ करछना थाने ले गए।पिता राजेश ने बताया कि उन्होंने सहायक अध्यापक के खिलाफ बच्चे को मारकर घायल करने तथा जातिसूचक अपशब्द कहने की तहरीर दी है। पुलिस ने कहा है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। परिवार के लोग चाहते हैं कि ऐसे अध्यापक के खिलाफ कठोर कार्र्वाई होनी चाहिए ताकि फिर कोई शिक्षक इस तरह की हरकत नहीं करे। पिता का कहना है कि अध्यापक ने तीन मीटर दूर से डस्टर रितेश पर फेंका था। यह तो सरासर बेरहमी है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी संतोष श्रीवास्तव का कहना है कि अभी उन्हें इस घटना की शिकायत नहीं मिली है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post