देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड द्वारा स्थापित उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में रिक्त अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं ।आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर, 2021 की साय: 6.00 बजे तक है। यह प्रारूप नगर विकास विभाग की वेबसाइट www.urbandevelop ment.up.nic.in पर अपलोड है। आवेदन पंजीकृत डाक से अपर मुख्य सचिव, निगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के नाम से या नगर विकास विभाग को ईल- [email protected] एवं [email protected] पर निर्धारित तिथि एवं समय तक प्राप्त किये जायेंगें। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेगें।जिलाधिकारी ने पात्रता के संबंध में बताया है कि “उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड अधिनियम, 2011 की धारा-5 (2) में यह व्यवस्था है कि अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति होगा, जिसके पास 25 वर्षों से अन्यून का प्रशासनिक अनुभव हो और राज्य सरकार के मुख्य सचिव अथवा भारत सरकार के सचिव अथवा उसके समकक्ष शहरी प्रशासन से सम्बन्धित विभागों का अनुभव रखने वाले किसी अन्य पद को अवश्य धारित कर चुका हो। अधिनियम की धारा 5 ( 5 ) में यह व्यवस्था की गयी है कि अपने पद ग्रहण के दिनांक से बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य 05 वर्ष की अवधि के लिए पद धारित करेंगे, परन्तु यह कि 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने के पश्चात अध्यक्ष या सदस्य कोई पद धारित नहीं करेंगे। वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तों में उनके लिये अलाभकारी परिवर्तन नहीं किया जायेगा । बोर्ड का अध्यक्ष इस रूप में अपने कार्यकाल के दौरान किसी अन्य पद को धारित नहीं करेगा ।”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post