निवेश मित्र पोर्टल में लंबित कार्य निपटाएं: डीए

चित्रकूट। जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित, स्वीकृति और अस्वीकृत अनापत्ति प्रमाण पत्र, पंजीयन लाइसेंस, मेमोरेंडम की स्थिति पर समीक्षा की। निवेश मित्र पोर्टल पर मुख्य रूप से पावर कारपोरेशन लिमिटेड विद्युत विभाग, वाट तथा माप विभाग, श्रम विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, अग्निशमन विभाग, रजिस्ट्रार, चिटफंड आदि विभागों के निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता पर विस्तार किया जाना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल में सबसे अधिक आठ मामले आबकारी विभाग का है। विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि लंबित कार्यों का जल्द निस्तारण कराएं। बैठक में सीडीओ अमित आसेरी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एसके केसरवानी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी, व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल, ओम केसरवानी आदि व्यापारी मौजूद रहे।