बिलगांव। गांव के प्राचीन मंदिर कौशल किशोर मं कृष्ण का छठी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसी मौके पर कीर्तन कलाकारों ने विभिन्न भक्ति भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रद्धालु भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिलगांव माधौथोक स्थित प्राचीन मंदिर कौशल किशोर में कृष्ण की छठी उत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को कीर्तन भजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें कलाकारों ने विभिन्न भक्ति भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रद्धालु भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। गांव के गायक कलाकार रामचंद्र सविता ने नगर में जोगी आया, यशोदा के घर आया, सबसे बड़ा है तेरा नाम, आदि विभिन्न भक्ति भजनों की प्रस्तुति के साथ भजनों की शुरुआत की। तबले में रामरूप् सिंह ने संगत की। अजीतपारा गांव के गायक कलाकार नत्थू प्रसाद वर्मा, विष्णु मूरत द्वारा कृष्ण के भक्ति भजनों की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। जबकि तबदले पर बिलगांव के मंगल सिंह ने संगत के साथ विभीन्न भ्ज्ञजन प्रस्तुत किए। गायक कलाकार सहबू खां, बाबूलाल वर्मा, अरुण पांडेय, देशराज ने विभिन्न भजन प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। तबले पर कुलदीप सिंह व मंजीरे में रोहित ने चार चांद लगाए। कार्यक्रम समापन पर मंदिर के पुजारी राजेंद्र श्ज्ञर्मा, राकेश श्ज्ञर्मा ने सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर विजय बहादुर शर्मा, धीरज प्रियांशु, नीरज, कामता प्रसाद, रामगोपाल सिंह, छोटू, छग्गू सिंह आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post