स्नातक बेरोजगारों से प्रशिक्षण के लिए मांगे गये आवेदन

सोनभद्र। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी सच्चिदा नन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि टी0सी0एस0 (टाटा कंसल्टेसी सर्विसेज) तथा माॅडल कॅरियर सेन्टर, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र के स्नातक बेरोजगार अभ्यर्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम बनाया गया है। प्रशिक्षण उपरान्त टी0सी0एस0 के ए0आर0 टीम द्वारा उनके साक्षात्कार कराया जायेगा तथा चयनित अभ्यर्थियों का प्लेसमेन्ट भी किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 100 से 120 घंटे का होगा, जो 50 से 60 दिन का 2 घंटे प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) का कार्यक्रम किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थियों का अर्हता एवं शार्टलिस्ट के मानक निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की परिवार के अधिकतम वार्षिक आय 6 लाख से कम हो। अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से अधिक न हो। अभ्यर्थी नियमित छात्र के रूप में वर्ष-2020 या उसके बाद के स्नातक उत्तीर्ण हो या स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र हो। बी0टेक, बी0सी0ए0 पात्र नहीं है। अभ्यर्थी भारत सरकार द्वारा संचालित पोर्टल दबेण्हवअण्पद पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिन स्नातक बेरोजगा अभ्यर्थियों को उक्त प्रशिक्षण करना है, वे अपना बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता सम्बन्धित समस्त प्रमाण-पत्र, आरक्षण प्रमाण-पत्र, आयु प्रमाण-पत्र एवं दबेण्हवअण्पद पर पंजीकरण प्रपत्र के साथ 15 सितम्बर, 2021 तक जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र में अपने समस्त अनिवार्य दस्तावेज उपलब्ध करा सकते हैं।