कृषि उत्पादों के निर्यात पर वित्तीय मदद 100 फीसदी तक बढ़ी

नयी दिल्ली | केंद्र सरकार ने कृषि उत्पादों के निर्यात पर दी जा रही वित्तीय मदद को 50 प्रतिशत से सौ प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए दी जा रही वित्तीय मदद 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक बढ़ाई जा रही है। संशोधित योजना के अनुसार इसमें आप पशु पालन उद्योग के उत्पादों को भी शामिल किया गया है।इस संबंध में शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
सरकार ने कृषि उत्पादों को विदेशी बाजारों में भेजने के लिए वर्ष 2019 में ‘परिवहन एवं विपणन मदद’ योजना की घोषणा की थी। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है। मौजूदा समय में यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।