कौशाम्बी। मंझनपुर मुख्यालय स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने प्रत्येक बुधवार की तरह जनसुनवाई किया। जनसुनवाई के दौरान आम जनमानस की 96 शिकायतों प्राप्त हुई। 38 शिकायतों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। जिला पंचायत कार्यालय में प्रत्येक बुधवार की तरह इस बुधवार को भी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने जनसुवाई किया है, जनसुनवाई के दौरान आम जनमानस की शिकायतों से मुखातिब हुई जिसमें ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित रही हैंडपंप रास्ता व मारपीट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें मंझनपुर तहसील के अड़हरा निवासी महराज ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार के द्वारा लागू की गई है जो प्रार्थी किसान भी है महराज का आरोप है कि वह कार्यालय के कई चक्कर लगा चुके लेकिन उनकों आज तक योजना का लाभ नही मिल सका है। कल्पना सोनकर ने समस्या को गम्भीरता से लेते हुए उप कृषि निदेशक को निर्देशित कर योजना का लाभ दिये जाने के लिए निर्देशित किया साथ ही कहा कि सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ पहुचायें। इसी तरह से क्षेत्र पंचायत सदस्य राम संवारी ने बताया कि दरियापुर गुवारा गांव में पानी की समस्या बनी हुई है समस्या को देखते हुए उन्होने पानी की टंकी लगावाये जाने के लिए पत्र लिखा है बिदांव में अर्जुन सिंह के घर में जबरन कब्जा किये जाने की शिकायती पत्र दिया जिसमें सरकारी तरीके से बटवारे के बात कही है। सभी शिकायतों को गंभीरता से लेकर कल्पना सोनकर ने अवलोकन करते हुए संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु निर्देशित किया है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार सोनकर पूर्व प्रमुख, राजू पांडेय, संजय भार्गव, गोलू पटेल, तूफ़ान सरोज, शिवनाथ, अजय पांडेय, लल्ली भार्गव, अमित सोनकर सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post