प्रयागराज।रेलयात्रियों के साथ साथ स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों, वेण्डरों, कुलियों आदि को कोविड महामारी से बचाव हेतु जागरुक करने के दृष्टिगत रेल प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग, प्रयागराज मण्डल द्वारा इस वैश्विक महामारी में बिना मास्क पहने स्टेशन परिसर में आने वालों के विरुद्ध नियमित चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों पर बिना मास्क पहने लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये प्रयागराज ज. पर २०८८ एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर १११ एवं कानपुर अनवरगंज में ५८ लोगों सहित प्रयागराज मण्डल में अगस्त २०२१ में कुल २६६८ लोगों से जुर्माना वसूला तथा कुल रु.२६९२००/- की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई।प्रयागराज मण्डल में यात्रियों को कोरोना महामारी के दृष्टिगत मास्क पहनने, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु विभिन्न माध्यमों जैसे अनाउंसमेंट, पोस्टरों, डिजिटल म्यूजियम में ऑडियो तथा वीडियो माध्यमों से निरंतर जागरूक किया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों से निवेदन करता है कि यात्रा के दौरान मास्क सही तरीके से पहने तथा दो गज दूरी का पालन करें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post