नयी दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। दिल्ली में मंगलवार को काेरोना संक्रमण के 316 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि सोमवार को नए मामलों की संख्या 231 थी। कोरोना संक्रमण से आज 41 और मरीजों की जान चली गयी।स्वास्थ्य बुलेटिन में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर कल के मुकाबले बढ़कर 0.44 फीसदी जबकि मृत्यु दर भी बढ़कर 1.73 फीसदी है। दिल्ली में कोरोना के 316 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,29,791 हो गयी जबकि मृतकों के आंकड़े 24,668 तक पहुंच गये।इससे पहले 22 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण दर 36 फीसदी थी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 521 और मरीज ठीक होने के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4926 रह गयी।पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी में 71ए879 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 48,574 आरटीपीसीआर और 23,305 लोगों को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है।आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राजधानी के अस्पतालों में काेविड बेड की उपलध्ता 21,597 है जबकि समर्पित कोविड केयर सेंटर में इनकी संख्या 6182 और समर्पित हेल्थ केयर सेंटरों में बेडों की संख्या 506 है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में कोरोना के चरम पर होने के दौरान राजधानी में कई दिन बेड की उपलब्धता पांच-छह फीसद थी।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 66,175 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया जिनमें 33,767 को पहली खुराक और 32,408 को टीके की दूसरी खुराक दी गयी। अब तक 57,32,699 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 231 मामले और 45 मौतें हुई। रविवार को 381 मामले और 34 मौतेंए शनिवार को 414 मामले और 60 मौतेंए शुक्रवार को 523 मामले और 50 मौतें बुधवार को 576 मामले और 103 मौतें और मंगलवार को 623 मामले और 62 की मौत हुई थी।फिलहाल राजधानी में 1795 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन हैं और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 11,094 रह गयी है।